Paaras Group Of Foundation

HARELI FESTIVAL CELEBRATION

Spread the love

पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली मनाया गया।

हरेली छत्तीसगढ़ का एक लोकप्रिय एवं श्रावण के महीने में किसानों द्वारा मनाये जाने वाले प्रथम त्यौहार है । जिसमें किसान खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गायों और अन्य उपकरणों की पूजा करते हैं । इस अवसर पर  सभी बच्चों ने हिस्सा लिया, सभी बच्चे छत्तीसगढ़ के परिवेश में आए हुए थे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया । तथा विजेताओं को संस्थान की डायरेक्टर कविता कुम्भज मैम और को डायरेक्टर कश्यप  सर द्वारा मेडल प्रदान

किया  गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर कविता कुम्भज जी, अम्लेश्वर ब्रांच के डायरेक्ट राहुल कुम्भज सर, और सभी, शिक्षक राहुल, मोनिका, गौरी, रानी, धर्मेंद्र, उषा, उपस्थित रहे।

kumbhajkavita@gmail.com

VIEW ALL POSTS

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *